Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedUMIS के नये computer cell का कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने किया...

UMIS के नये computer cell का कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने किया उद्घाटन

*
आज कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ,एफ ए श्री ए के पाठक, कुलसचिव डॉक्टर आर पी ‘बबलू ‘ ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर UMIS Cell का उद्घाटन किया।कुलपति ने कहा कि हमे UMIS को स्वतंत्र रूप से एक सेल देना बहुत आवश्यक था, इसलिए हमने अलग से आवश्यकतानुसार एक सेल UMIS को बनवा कर दिया।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक, डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद नोडल आफिसर, भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर UMIS के डायरेक्टर अभिषेक कुमार भी आये हुए थे।वह भी साथ मे सम्मिलित हुए। विदित हो कि अब विश्वविद्यालय का काम UMIS के माध्यम से ही होना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments