


रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ का सांतवा स्थापना दिवस 14 फरवरी 2023 को परोपकार दिवस के रूप में संगठन ने मनाया. 15 राज्यों से ज्यादा प्रदेशों में विस्तारित RNSS के इस नेक मुहिम में लाखों लोगो ने एक नेक कार्य कर RNSS और इस मुहिम को समर्थन दिया. उक्त अवसर पर राष्ट्रीय अतिपिछड़ा कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष महतो ने भी पोधरोपन करकेRNSS के युवा साथियों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाया. श्री महतो ने कहा कि आजादी की पहला आंदोलन नोनिया समाज ने महात्मा गांधी के साथ नमक विद्रोह करके किया था और आजादी का बिगुल फूँका था वैसे ही पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर एक जातीय राष्ट्रीय संस्था द्वारा ये कदम देशहित और समाजहित सराहनीय कदम है और RNSS के युवा साथियों की ये पहल अहसास करा रही कि ये नोनिया विद्रोह में देशहित के लिए शहीद हुए शहीदों के वंशज हैं. RNSS के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक कुमार ने जानकारी दिया कि RNSS नोनिया समाज की संस्था है लेकिन इसके कार्य जातीय स्तर से उपर उठकर देशहित व राष्ट्रहित में भी होता है जिसमे कोरोना में हजारों लोगो को मदद, बाढ़ में सैकड़ों लोगो को मदद, हेल्थ केम्प आदि सैकड़ों कार्य RNSS कर चुकी है. साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को भी नमन किया गया और उनके शहादत को श्रधांजलि दी गयी. इस नेक अवसर पर समाजसेवी सुमेश्वर सिंह, संजय चंद्रवंशी, गुडू चंद्रवंशी, अमित सिंह, रवि महतो, दुधनाथ महतो, संजय महतो ने भी हिस्सा लिया.


