
PATके अन्तर्गत कम्प्यूटर की कक्षाऐं चलेंगी 20.5.2022 से, डी डी ई डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद होंगे प्रभारी
चारों संकायाध्यक्ष पैट का सिलेबस बनाकर दे दिए हैं।इसमें कम्प्यूटर का भी सिलेबस मिल चुका है।जिन लोगों को शिक्षक के रूप मे रखा गया है-
डॉक्टर रविकांत शुक्ला एम सी ए
श्री मनीष कुमार “
श्री गिरिधर गोपाल बी टेक
मोहम्मद उस्मान लैब इंचार्ज
विदित हो कि सभी संकायाध्यक्षों ने पैट का सिलेबस भेज दिए हैं,माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने सिलेबस अप्रूब कर दिया है।डीडीई को इसकी जिम्मेदारी दे दी गयी है।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डायरेक्टर डिस्टेंस डॉक्टर सरफराज अहमद, डॉक्टर धनंजय आजाद, आदि उपस्थित हुए।


