Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedNCC की भर्ती के लिए कङी धूप मे 1600 छात्रों ने दी...

NCC की भर्ती के लिए कङी धूप मे 1600 छात्रों ने दी परीक्षा माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने किया निरीक्षण


आज शहर के राजेंद्र स्टेडियम में एन सी सी मे ऐडमिशन के लिए परीक्षा कि आयोजन हुआ। छपरा से कुल 1600 छात्रों ने ऐडमिशन की प्रक्रिया मे भाग लिया।यह परीक्षा रामजयपाल महाविद्यालय, जगदम महाविद्यालय और राजेंद्र महाविद्यालय छपरा के 74 प्रति महाविद्यालय के अनुसार कुल 224 कुल छात्रों का ऐडमिशन होना है।इस अवसर पर नायब सूबेदार मुस्ताक अहमद, नायब सूबेदार सूबेदार तिर्की, नायब सूबेदार परशुराम सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल नवी अहमद डॉक्टर कैप्टन विश्वामित्र पांडेय डॉक्टर कैप्टन संजय कुमार, डॉक्टर कैप्टन एस ए अता, कैडेट रोमा ने इस प्रक्रिया मे भाग लिया।
कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने बताया कि सभी एन ओ ने कहा कि एन सी सी के अब तक के जयप्रकाश विश्विद्यालय के अंतर्गत किसी कुलपति ने इसका इस कार्य के लिए कभी निरीक्षण नहीं किया। यही बात प्रोफेसर कैप्टन एस ए अता ने भी कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments