
जेपीयू के कुलपति डॉ प्रो फारूक अली ने विभागाध्यक्षों को फैकल्टी प्रोफाइल एवं विभागीय प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश दिया,जिसमे गत पांच शैक्षणिक वर्षों से संबंधित तथ्यो का संकलन करना है।
इसी आधार पर विश्वविद्यालय का प्रोफाइल तैयार किया जायेगा।इस अवसर पर सभी स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष उपस्थित हुए।
विभागो को जो इम्प्रेस्ट मनी पूर्व मे दी गई उसके ऐडजस्टमेंट के लिए कल जिन विभागों ने अप्लाई किया है,वैसे विभागाध्यक्ष को कल बुलाया गयाहै, और कुलपति महोदय के साथ ऐडजस्टमेंट पर बात होगी।

