Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedCSP इंटरनेशनल स्कूल में विजय दशमी का त्योहार मनाया

CSP इंटरनेशनल स्कूल में विजय दशमी का त्योहार मनाया

कैप्टन शिवजी प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल घेघटा में दशहरा के उपलक्ष्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें बच्चों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर भजन से की गई। जिसमें भगवान श्री राम की स्तुति की गई। दशहरा पर्व को मनाने का कारण समझाने हेतु संपूर्ण रामायण को एक छोटी सी नाटिका पर बच्चों के अभिनय द्वारा प्रदर्शित किया गया। कक्षा तीसरी एवं दूसरी कक्षा के निक्की, जिज्ञासा, आदित्य, अमरजीत, सचिन, आयांश बच्चों ने गरबा नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया तथा आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। तथा पांचवीं कक्षा के आदित्य, नितिन, सत्यम, आरूष, आराध्या, आकृति, मुस्कान आदि बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, जटायु, वही रावण पक्ष से रावण, विभीषण, त्रिजटा, मेघनाथ, सुपनखा आदि पात्रों की वेशभूषा को धारण कर संपूर्ण रामायण को प्रस्तुत किया। अंत में रावण दहन कर त्योहार की गरिमा को बच्चों समक्ष पेश किया गया। वही स्कूल के प्रिंसिपल अजीत कुमार सिंह ने दशहरा पर्व से मिलने वाली शिक्षा का संक्षेप में वर्णन करते हुए सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर मौजूद सभी शिक्षक परमजीत कुमार सिंह, परमेंद्र कुमार सिंह, नेहा सिंह, झिसी सिंह, ललित कुमारी, पूजा कुमारी एवं चीकू सिंह इत्यादि सभी दर्शक लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments