Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedCSP इंटरनेशनल स्कूल में मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

CSP इंटरनेशनल स्कूल में मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले गुरुवार को CSP इंटरनेशनल स्कूल घेघटा के प्रांगण में श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित धूमधाम से रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बाल-गोपाल राधा-श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक लीलाओं को प्रस्तुत किया। और जूनियर क्लास के विद्यार्थियों ने वासुदेव द्वारा श्री कृष्ण को गोकुल ले जाने का दृश्य प्रस्तुत किया एवं साथ ही साथ विद्यार्थियों ने माखन चुराते हुए श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी प्रस्तुत की।
वही जन्माष्टमी के इस अवसर पर क्लास 5 के सीनियर छात्रों ने पिरामिड बनाकर दही हांडी मटकी फोड़ने का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मौजूद सभी शिक्षक विश्वजीत कुमार सिंह, परमजीत कुमार सिंह, परमेन्द्र कुमार सिंह, झिसी कुमारी सिंह, नेहा सिंह एवं ललिता कुमारी तथा स्कूल के प्रिंसिपल अजीत कुमार सिंह ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments