Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedBihar State AIDS Control Samiti ,Patna के तत्वाधान में ' रेड रिबन...

Bihar State AIDS Control Samiti ,Patna के तत्वाधान में ‘ रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 के बैनर तले सारण जिला स्तरीय प्रतियोगिता

आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को BSACS – Bihar State AIDS Control Samiti ,Patna के तत्वाधान में ” रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 ” के बैनर तले सारण जिला स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम दिनांक 07 जुलाई 2023 को राजेन्द्र काॅलेज, छपरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राम जयपाल महाविद्यालय, छपरा के छात्र छात्राओं की नाटक मंडली को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इस नाटक में 7 छात्र-छात्रा ने भाग लिये जिसमे गुंजा सिंह, आयुष कुमार पाण्डेय, नेहाल कुमार मिश्रा , अर्चीत कुमार, रिमझिम कुमारी , पूजा कुमारी, अंकित कुशवाहा , रूपेश कुमार एवं दिव्यान्शु राज प्रमुख भूमिका में अभिनय किये।
साथ ही साथ कल पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में किया गया था जिसमें रिमझिम कुमारी ने पांचवा स्थान ग्रहण किया। आज सभी प्रतिभागियों को राम जयपाल काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ• ) इरफान अली ने अपने कार्यालय में सबको अल्पाहार कराते हुए धन्यवाद और शुभाशीष दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंहा , डॉक्टर अनीता कुमारी , एन सी सी कैप्टेन प्रोफेसर शकील अहमद अता , डॉक्टर विधाधर सिंह और डॉक्टर अभिषेक दूबे सहित कालेज के अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments