


सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा,छपरा सेना में बहाली हेतु नवगठित अग्निपथ बहाली प्रक्रिया के विरोध में छपरा के छात्रों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए उग्र आंदोलन के दौरान छपरा के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित छपरा के माननीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता के आर आर लैबोरेट्री एवं आवास में घुसकर किए गए पथराव, छत पर पहुंचकर किए गए तोड़फोड़ एवं उपस्थित लोगों पर जानलेवा हमले की घोर निंदा एवं भर्त्सना करता है। छात्र आंदोलन के नाम पर किसी के घर एवं दुकान में तोड़फोड़, आगजनी एवं लूटपाट करना किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है। इस तरह के हिंसात्मक आंदोलन का महासभा पुरजोर विरोध करता है और जिला प्रशासन से यह मांग करता है कि उपद्रवी लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करे। इस उपद्रवी घटना की निंदा एवं भर्त्सना करने वालों में महासभा महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद, छठी लाल प्रसाद, जयचंद प्रसाद, डॉ इंद्रकांत बबलू, राम नारायण साह, अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक, कन्हैया कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, शशि भूषण गुप्ता, उपेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार आदि प्रमुख हैं।

