Home Uncategorized 9वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न हुआ।

9वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न हुआ।

0
237

सारण – 9वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को संपन्न हुआ। जिले भर से लगभग 5000 से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दिया। आयोजन समिति के सचिव शशि कान्त ने बताया इस बार परीक्षा जिला के 7 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें उच्च विद्यालय अमनौर,उच्च विद्यालय परसा, श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज भेल्दी, बिशेश्वर सेमिनरी छपरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचड़ौर, उच्च विद्यालय मढ़ौरा, तथा उच्च विद्यालय मकेर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था ।इस बार ग्रुप A,B,C,D और E पांच ग्रुप में परीक्षा आयोजित किया गया। ग्रुप A में जहां दशम वर्ग के विद्यार्थी शामिल हुए वहीं ग्रुप B में नवम वर्ग के विद्यार्थी ग्रुप C में 8 क्लास के विद्यार्थी ग्रुप D में 7 क्लास के विद्यार्थी तथा ग्रुप E में 4,5 तथा 6 के विद्यार्थी शामिल हुए। 7,8,9 तथा 10 वर्ग का प्रश्न सिलेबस पर आधारित था

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here