Sunday, June 4, 2023
HomeUncategorized500से अधिक छात्र प्रतिभा खोज परिक्षा - सिवान मे हुए शामिल-: मेलोड्रामा...

500से अधिक छात्र प्रतिभा खोज परिक्षा – सिवान मे हुए शामिल-: मेलोड्रामा वेल्फेयर सोसाइटी

प्रतिभा खोज् परीक्षा का तीसरा चरण – मेलोड्रामा

सिवान मे प्रतिभा खोज् – हौसला का तीसरा चरण आयोजित-: MeWe Socirty

छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व मुख्य परीक्षा में होने वाली गलतीयों से छात्रों बचाने व परीक्षा में अधिक अंक लाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में मेलोड्राम वेल्फेयर सोसाइटी न्यू दिल्ली के हौसला-2023 द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा में लगभग 550 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षा सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय मे इंद्र सिंह उच्च विद्यालय हिलसर,भगवानपुर महाविद्यालय ,कपिल देव उच्च विद्यालय सिसई के छात्रों ने भाग लिया जिसे चक्रव्रिधी मोड़ पर आयोजित किया गया। असरफ अली, नागमणि शर्मा, ने सामुहिक रुप से बताया कि कम उम्र में ही प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने का अनुभव दिलाने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होकर बच्चों को आगे चलकर बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभाग का अनुभव मिल सकेगा। इससे छात्रों में परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का डर नहीं होगा। ऐसी परीक्षाएं बच्चों के लिए बेहद जरुरी है मै *मेलोड्रामा वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद दूंगा जिस तरह की *नि:शुल्क* परीक्षा आयोजित करता है वही आयोजक अर्जुन सिंह ने कहा कक्षा दसवी, व इंटरमीडिएट के बच्चों की नि:शुल्क प्रतिभा खोज परीक्षा मनिष कुमार सिंह व नितिश कुमार की देखरेख में संपन्न हुई। भारी उत्साह के बीच सैकडों छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे। सभी बिषयों के 100 प्रश्नों का नि:शुल्क मेगा टेस्ट सिरिज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में (MeWE) Melodrama welfare द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिससे छात्र परीक्षा की मनोदशा के अनुरूप तैयार हो सकेंगे। वैसे विद्यार्थी जो मुख्य परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे है । उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में कई ऐसे विद्यार्थी आए हैं जो पढ़ाई में अव्वल हैं, किंतु बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में वह उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते। जहां पहुंचने की उनमें क्षमता है। ऐसे ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से *Hausla-२०२३ (mewe)द्वारा यह कवायद की जा रही है। जो आगे भी जारी रहेगा। सफल आयोजन में मुख्य रूप से युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई.विजय राज ,अध्यक्ष नितू गुप्ता, अलोक रंजन सर, विकास सर का सहयोग प्राप्त हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments