Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorized39 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता पांच व छह नवंबर को: सलीम परवेज

39 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता पांच व छह नवंबर को: सलीम परवेज

तरैयां को सौंपी गयी है मेजबानी, तैयारी शुरू

बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीट जाएंगे नेशनल मीट में

छपरा. 39 वीं सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी पांच व छह नवंबर को आयोजित किया जाएगा. उक्त जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ सह जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने देते हुए बताया कि इसबार के आयोजन की मेजबानी तरैयां प्रखंड को सौंपी गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स को बढावा देने, युवाओं को प्रेरणा और अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रतियोगिता प्रखंडों में आयोजित करने की परंपरा है. सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता तरैयां के सरेया बसंत अवस्थित नदी तीर मैदान में होगी जिसमें जिला भर के अंडर 14, 16 तथा पुरुष व महिला वर्ग के लगभग तीन सौ एथलीट शिरकत करेंगे. प्रतिभागी यूनिट के साथ ही स्वतंत्र रूप से भी भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंजीयन 31 अक्तूबर तक किया जाएगा. प्रतियोगिता का संचालन परशुराम स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में जिला व राज्य स्तरीय ऑफिशियल करेंगे. एकेडमी के संचालक विक्की कुमार के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विक्की ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए प्रियंका सिंह को अध्यक्ष और सुजीत सिंह को सचिव बनाया गया है. ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीट को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments