Friday, September 22, 2023
HomeUncategorized30 वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता हुआ आरम्भ

30 वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता हुआ आरम्भ

मोहित, भूमि, सागर, प्रेम कुमार, नितेश ,फरहान एवं शिवम शीर्ष पर

छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा स्थानीय भागवत विद्यापीठ में आयोजित 30वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर एस. के. पांडेय, भगवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड सुशील कुमार वर्मा एवं पूर्व खिलाड़ी अशोक अस्थाना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शतरंज के लिए भागवत विद्यापीठ सदैव पलके बिछाए खड़ा है। नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडेय ने कहा कि शतरंज में बहुत सारी संभावनाएं है, यह एक मानसिक व्यायाम है । खिलाड़ियों की मीटिंग का संचालन करते हुए आयोजन सचिव अमरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं मुख्य निर्णायक कुमार शुभम एवं उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शतरंज के नियम बताए । धन्यवाद ज्ञापन संघ के संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा ने किया जबकि मंच संचालन संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया । इस अवसर पर आदित्य कुमार एवं मिनहाज उल हक ने निर्णायक मंडल का सक्रिय सहयोग किया ।
मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :
मोहित कुमार सोनी(2) ने अतुल तिवारी (1) को, भूमि गिरी (2) ने, अमनदीप चौहान (1) को, सागर कुमार (2) ने प्रणव कंज (1) को, प्रेम कुमार (2) ने प्रसुन्न पांडेय (1) को नितेश रंजन (2) ने प्रणव कुमार (1) को, फरहान रजा (2) ने रेयांश राज सिंह (1) को,शिवम आनंद(2) ने प्रत्यय श्री (1) को, संदीप स्वराज (2) ने आकाश कुमार (1) को तथा रुद्र प्रताप सिंह (2) ने शारदा (1) को हराया ।
इस प्रतियोगिता में कुल 78 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार अपराहन 3:00 बजे होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments