Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorized3 मई परशुराम जयंती शोभा यात्रा का मार्ग निर्धारित किया गया----युवा ब्राह्मण...

3 मई परशुराम जयंती शोभा यात्रा का मार्ग निर्धारित किया गया—-युवा ब्राह्मण चेतना मंच

3 मई परशुराम जयंती शोभा यात्रा का मार्ग निर्धारित किया गया—-युवा ब्राह्मण चेतना मंच

सारण जिला युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वाधान में परशुराम जयंती 3 मई मंगलवार को प्रातः7:00 बजे भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ मारुति मानस मंदिर राजेंद्र स्टेडियम के सामने से होगा। शोभा यात्रा मानस मंदिर से शुरू होकर डाकबंगला रोड टाउन थाना चौक नगर निगम राजेंद्र चौक, टाउन थाना चौक शिशु पाक दरोगा राय चौक भगवान बाजार चौक, राजेंद्र कॉलेज मोड़, गुदरी बाजार श्याम चौक बरहमपुर हनुमान मंदिर से दक्षिण शंभू पार्वती वाटिका कैंपस में पहुंच कर जयंती मनाई जाएगी। वही 51 विप्र वटुको का यज्ञोपवीत पवित्र (उपनयन संस्कार) किया जाएगा। युवा ब्राह्मण चेतना मंच पिछले 20–22 सालों से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष करता रहा है। कार्यक्रम प्रभारी विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा और अरुण पुरोहित ने बताया कि प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। आप समस्त विप्र जनों से चाहे वह किसी भी संगठन में हो शोभायात्रा में सादर आमंत्रित किया जाता है। विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम हमारे इष्ट देव है हम सभी ब्राह्मण जन परशुराम के वंशज है आइए आप हम सब मिलकर भगवान परशुराम की जयंती शोभायात्रा मनाएं और यज्ञोपवीत पवित्र संस्कार म विप्र वटुको कोआशीर्वाद प्रदान करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments