Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorized25 जून को देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्र का 2500 सौ...

25 जून को देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्र का 2500 सौ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी

आज 25 जून को देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्र का 2500 सौ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ‘ अपना बूथ सबसे मजबूत ‘कार्यक्रम भोपाल में संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के 10 लाख बूथ पर एलइडी के माध्यम से संवाद से जुड़ेंगे। उसके बाद सभी कार्यकर्ता 5 राज्य में जहाँ जहाँ चुनाव होनी है जैसे मध्य प्रदेश ,राजस्थान, छतीसगढ़ ,तेलंगाना एवं मणिपुर में एक सप्ताह तक सन्गठन का कार्य विस्तारक के रूप में कार्य करेंगे। भाजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी ने मिशन 2024 की तैयारी पूरे देश स्तर पर शुरू कर दिया है। इस कार्यक्रम में सारण लोकसभा एवं महाराज लोकसभा के कार्यकर्ताओं को पटना जंक्शन पर सुबिधा एक्सप्रेस सुपर फास्ट 01 :05 बजे दोपहर में छपरा के विधायक डॉ सी एनं गुप्ता एवं छपरा नगर अध्यक्ष राजेश फैशन द्वारा पार्टी के झंडा दिखाकर रवाना किया। छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यककर्ताओ के बदौलत ही आज विश्व की सबसे कार्यककर्ता के पार्टी है इसी दल में कार्यकर्ता को देव तुल्य का उपाधि दिया गया । भाजपा में किसी भी कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेवारी एवं पार्टी का टिकट दिया जाता है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश अग्रसर है,। विधायक ने कहा कि जो कार्यककर्ता कार्यक्रम के लिये आज सारण एवं महराजगंज के कार्यकर्ता पटना से सुविधा ट्रेन से भोपाल जा रहे है उनको शुभकामनाएं देता हूं।
भोपाल जाने वालों में मुख्य रूप से सारण ज़िला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं छपरा विधानसभा संयोजक धर्मेन्द्र सिंह चौहान,जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह जिला, गरखा के जिला परिषद के प्रतिनिधि भाजपा नेता अजय मांझी सोसल मीडिया निशांत राज,आई सेल मुन्ना सिंह,कुशवाहा,छपरा नगर पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंह, जिला मीडिया प्रभारी,मांझी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, बनियापुर मण्डल महामंत्री दीपू चतुर्वेदी, तरैया से प्रिंस कुमार, बनियापुर संयोजक नीतीश कुशवाहा, राकेश कुमार महंत,अनिल राम, शिवम कुमार भोपाल के लिये रवाना हुए। टीम का कलस्टर जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह है। भाजपा मुख्य प्प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि बिहार से 40 लोकसभा से 278 कार्यकर्ता भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे । एवं हम सभी कार्यक्रम 10 दिन से ज्यादा विस्तारक के रूप में संगठन का कार्य करेंगे।टीम को झंडा दिखाने वालो में छपरा नगर अध्यक्ष राजेश फैशन भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments