
विद्युत अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर दाउदपुर सेक्शन के जेई गौतम कुमार ने नेतृत्व में कर्मियों के द्वारा अलग-अलग गांवों में शनिवार को अभियान चलाकर बिल बकाया रखने वाले 26 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। अभियान में नरहनी, बनियापुर, लेजुआर, मैरवां, नसीरा आदि गांवों के बिजली बकायादार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। जेई गौतम कुमार ने बताया कि 2000 रुपये से अधिक का बिल बकाया रखने वाले बिजलीं उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की विभागीय कार्रवाई की जा रहा है। अब तक वहीं बिजलीं चोरी पर भी विभाग के द्वारा नजर रखी जा रही है। जेई ने कार्रवाई से बचने के लिए समय से बिल का भुगतान करने की लोगों से अपील की है। जेई ने बताया कि बलेसरा दक्षिण टोला एवं इनायतपुर गांव में क्षतिग्रस्त पोल को बदल दिया गया है।


