
-
20.7.2022 को अपरान्ह 4.00 बजे से माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने राष्ट्रीय सेवा योजना बनाम एन सी सी का फुटबाल का मैच होगा।आज सुबह से ही माननीय कुलपति महोदय की मानीटरिंग में कैप्टन विश्वामित्र पांडेय अपने जगदम महाविद्यालय के कैडेटों के साथ विश्वविद्यालय मे स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कराये।कुलसचिव डॉक्टर आर पी “बबलू ” सी सी डी सी सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर हरिश्चंद्र, भी स्वच्छता अभियान मे सम्मिलित हुए।इस अवसर पर डॉक्टर आर पी “बबलू” कुलसचिव और स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राम नाथ प्रसाद और डॉक्टर विश्वामित्र पाण्डेय ने पौधारोपण दूरस्थ शिक्षा विभाग के सामने किया।
माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने कम्प्यूटर क्लास का औचक निरीक्षण भी किया।
