
ग्राम पंचायती राज व्यवस्था गठन के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गए सभी जनप्रतिनिधि को अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग अधिकार दिए गए हैं। आये दिन हर रोज हो रहे इनके अधिकारों में कटौती, पंचायत का कार्य पंचायत के बजाय दूसरे एजेंसी से कराने आदि कई समस्याओं को लेकर सदर प्रखंड परिसर में अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष बबलू राय की अध्यक्षता में प्रखंड सभी 21 पंचायतों के मुखिया की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आये सभी मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने बारी-बारी से अपनी समस्या रखी। मुखिया अशोक राय ने कहा कि कोई भी एजेंसी तय मानक के अनुरूप कार्य नही करता। अपने अधिकारों को लेकर कई तरह की मांग की गई है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी कार्य, सरकारी बैठक को बहिष्कृत कर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो सदन से लेकर सड़क तक चरणबद्ध तरीके से हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर मुखिया अशोक राय,मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, अरविंद कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्य उपस्थित है।


