Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorized15 अप्रैल 2023 को होगा नियोजन शिविर का आयोजन

15 अप्रैल 2023 को होगा नियोजन शिविर का आयोजन

सारण, छपरा 10 अप्रैल : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय, बाजार समिति, प्रेमनगर, कजरिया टाईल्स के सामने, रेडियेन्ट आई.टी.आई के समीप, छपरा में दिनांक 15.04.2023 को 11 बजे पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न तक एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें NETTUR TECHNICAL TRAINING FOUNDATION] TAMIL NADU, CHENNAI द्वारा B.Tech/BE पास अभ्यर्थियों के लिए Training of Trainer और PG Diploma in Vocational हेतु अभ्यर्थियों का निबंधन किया जाएगा। इसके पद हेतु आवश्यक योग्यता B.Tech/BE (Electrical/Electronics/Telecommuniccation/Mechatronics/Instrumetation होना चाहिए। उम्र सीमा अधिकतम 25 वर्ष एवं प्रशिक्षण के दौरान 6200 रुपया के साथ छात्रवृति, पाठयक्रम शुल्क, खाना, रहने का शुल्क एन.टी.टी.एफ. द्वारा वहन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए निबंधित अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाईन परीक्षा एवं ऑनलाईन साक्षातकार के द्वारा किया जाएगा।
नियोजन कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता हैस कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे स रोजगार शिविर में भी ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था होगी इस शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा स अधिक जानकारी के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments