Saturday, December 9, 2023
HomeUncategorized14 बीएड महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ माननीय कुलपति महोदय ने किया...

14 बीएड महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ माननीय कुलपति महोदय ने किया भर्चुअल मोड में मीटिंग

**
आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के क्षेत्रांतर्गत सभी बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य की बैठक इस आशय से हुई कि सत्र 2021 to 2023 परीक्षा के लिए 573 छात्रों का पंजीयन करना है।प्रधानाचार्यों 573की सूची प्रदान कर दिया है।सभी फार्म आनलाइन भरे जायेगे।माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने सभी प्राचार्य से यथाशीघ्र समय सारिणी उपलब्ध कराने को कहा है,जिससे वर्ग संचालन के लिए मानीटरिंग किया जा सके।सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को UMIS की आई डी प्रदान कर दिया गया है।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, डॉक्टर धनंजय आजाद प्रभारी आई टी सेल, गिरिधर गोपाल माननीय कुलपति महोदय के पास उपस्थित हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments