


सारण, छपरा 11फरवरी : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा के द्वारा बताया गया कि Accumen Development and Out sourcing Pvt, C/O- Sunil Kumar Pandit, Plot No-4075, Near Bandhan Bank Road, Ekma सारण में दिनांक 13 फरवरी 2023 को 11:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न तक एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें International Protection Secusafe, Gujrat द्वारा Tainee Operator/Trainee Engineer पद के लिए चयन किया जाएगा। इस पद 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा एव बी.टेक मकेनिकल पास होना चाहिए। उम्र 18 साल से 30 साल तक, कुल रिक्तियां-300 है। वेतन-11,400, 14000 प्लस इंसेंटिव के साथ आवास मुफ्त एवं खाना पर भी लिए न्यूनतम योग्यता छुट नियोजन कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो स नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। जो कि भारत सरकार के पोर्टल दबे. हवअ पद के माध्यम से होता हैस कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे स रोजगार शिविर में भी ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था होगी इस शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा स अधिक जानकारी के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण, छपरा में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।
