Home Uncategorized 12 फरवरी को आयोजित होगा 29वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता

12 फरवरी को आयोजित होगा 29वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता

0
251

             छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आगामी 12 फरवरी को जोगनिया कोठी स्थित गाइडलाइन केमेस्ट्री क्लासेस में 29 वीं छपरा जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका  प्रायोजक फॉरएवर स्किल डेवलपमेंट एंड वेलफेयर ट्रस्ट होगा । संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा 'संकल्प' ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार प्रतिभागी 16 फरवरी से पटना में आयोजित राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष रामबाबू, सचिव राजशेखर, मुख्य निर्णायक कुमार शुभम एवं निर्णायक आदित्य नंदन, सन्नी सिंह होंगें ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here