Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorized10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा


• भारतीय नववर्ष पर सवा लाख दीपों से जगमगाएगा छपरा शहर
• 2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

छपरा/सारण: रामनवमी के पावन अवसर पर छपरा में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति के कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि 01 अप्रैल की संध्या 5 बजे से महावीर अखाड़ा एवम् शस्त्र पूजन के साथ के साथ रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
02 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा पर कलश स्थापन एवम् दुर्गासप्तसती पाठ की शुरुआत होगी साथ ही 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संध्या 03:30 से 05:30 तक रामचरितमानस का नवाह्न पारायण मंगलपाठ किया जाएगा।
02 अप्रैल को ही संध्या 05 बजे से मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवम् महावीर हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रोमिलन सह प्रतिष्ठा एवम् पूजन होगा।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के शुभागम पर 02 अप्रैल को संध्या काल में समिति द्वारा वितरित सवा लाख दीपो से दीपोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही शिव पार्वती मंदिर पर 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
08 अप्रैल को शिव पार्वती मंदिर पर प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक महाभंडारा का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को प्रातः 04 बजे से कन्या पूजन एवम् पूर्णवती पुष्पांजलि होगी। तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
प्रभु श्री राम की झांकी शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, टक्कड़ मोड़ गुदरी, बूटी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, अस्पताल चौक होते हुए वापस जनक यादव पुस्तकालय स्थित अपने कार्यालय पर आकर समाप्त होगी।
इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष रूप से अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम की मंदिर का मॉडल, राम सेतु का पत्थर व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments