
तरैया विधानसभा क्षेत्र के शाहनवाजपुर में होली होम स्कूल के कैम्पस में स्कूल के बच्चे-बच्चीयों ने खेल प्रतिभा में भाग लेकर खेल जैसे कबड्डी, साइकिलिंग तथा दौड़ प्रतियोगिता में काफ़ी रोमांचक लगा मैच प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जदयू अतिपिछड़ा बिहार सह #APS# केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार श्री संतोष कुमार महतो ने विद्यालय प्रबंधक एवं खिलाड़ीयो को संबोधित करते हुए। कहा कि जीवन में हार जीत लगा रहता है प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी जीते उसको भी धन्यवाद जो खिलाड़ी हारे उसको भी धन्यवाद।प्रतियोगिता में सफल और असफल करने वाले प्रतिभागियों को और जितौर मेहनत कर भविष्य को सफल बनाना है तथा माता पिता के साथ साथ विद्यालय का नाम रौशन करना है श्री संतोष महतो ने यह भी कहा कि पुरी दुनिया कोरोना काल में अस्त व्यस्त हो गया था हमारा देश भारत और बिहार राज्य भी कोरोना से काफ़ी प्रभावित था बच्चों के भविष्य को लेकर माता पिता के साथ साथ देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काफ़ी चिंतित रहते थे सही समय पर टीकाकरण करके देश और राज्य को महामारी से बचाने का काम किए। इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को बिहार कि जनता कि ओर से कोटि कोटि धन्यवाद हैं। उक्त अवसर पर मेरे साथ पचभिण्डा पंचायत के मुखिया हरेन्द्र सहनी, पूर्व प्रदेश महासचिव जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ अजय सिंह,रंजीत बाबा,अनिल सिंह,रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार, दीपक कुमार, सुनील सिंह, बलिराम जी, अभिनन्दन कुमार सिंह,समाजसेवी प्रेमा देवी, सुनीता देवी, रानी देवी, गुड़िया देवी, डॉo अभिषेक कुमार, उमेश जी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


