


छपरा: शहर के दौलतगंज मुहल्ले में स्थित सिन्हा लॉज में भव्य रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके लोगों ने एकजुट होकर एक दूसरे को खुल गुलाल लगाया और लोगों को शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्य अतिथि व छपरा नगर निगम के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने लोगों को सम्बोधित किया और समाज मे फैले कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया. अजय सिंह ने कहा कि होली आपसी सौहार्द व भाई चारे के त्योहार है. यह हमें समाज में फैली बुराइयों को समाप्त कर अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है. कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार मनोज बिहारी ने होली के गीतों से समा बांधा. वहीं दूसरी तरफ़ अजय सिंह ने कार्यक्रम में आय लोगों को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान स्थानीय महिलाओ ने भी समूह बनाकर होली मिलन समारोह मनाया अजय सिंह ने कहा कि सभी मिलकर सामाजिक बुराइयों का बहिष्कार करें और शराब, दहेज, आपसी कलह जैसी बुराई पर अंकुश लगाएं तभी समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है. होली मिलन समारोह में चंदू जी, विकास जी, अमित सिंह, आदित्य यादव
मंटू राय, सियाराम सिंह,सीटू जी,राजेश चौहान के रानी रतिभूषन, श्वेता सिंह, उर्मिला देवी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.


