Saturday, April 1, 2023
HomeUncategorizedहोनहार बिरवान के होत चिकने पात इसी कहावत को चरितार्थ करता छपरा...

होनहार बिरवान के होत चिकने पात इसी कहावत को चरितार्थ करता छपरा के यासिर समी ने नीट का परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है।

छपरा
जिले का मोहम्मद यासीन शमी जो कि बचपन से पढ़ाई के प्रति एक लगन और उत्साह के साथ तैयारी करते हुए आज नीट का एग्जाम सफलतापूर्वक प्राप्त करने के बाद वह अपने मुकाम को हासिल कर सकेगा जिसका वह बचपन से ही सपना देखता आ रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं छपरा जिले के पूर्वी दहियावां टोला की जहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत मोहम्मद शमी उज्जमा के पुत्र यासिर जो कि नीट एग्जाम में 650 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है इस एग्जाम में कुल 18 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें यासिर ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी पहचान बनाई यासिर बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रहा है अपनी कड़ी मेहनत और अपने माता पिता की देखरेख शिक्षा हासिल करने वाला यासिर अपने इस सफलता को पूरा का पूरा अपने माता पिता को श्रेय देता है जिनके अथक प्रयास से यासिर ने सफलता को प्राप्त किया है।
वही यासिर के इस परीक्षा पास करने से उनका अब डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा हो जाएगा जो बचपन से यासिर ने सपना देखा था।
यासिर अपने दादी के नहीं रहने का भी काफी अफसोस है कुछ ही वर्ष पूर्व यासिर के दादी का एक गंभीर बीमारी से निधन हो गया था जिसके कारण यासिर को काफी दुःख हुआ था उसे इस बात का अफसोस भी था काश ओ डॉक्टर होता तो अपने दादी को बचा लेता। अब इस परीक्षा पास करने के बाद डॉक्टर बनने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है यासिर की माता जी भी काफी खुश नजर आई उन्होंने अपने बेटे के इस सफलता को उसके कड़ी मेहनत का परिणाम बताया यासिर की मां पेशे से शिक्षिका है और पिता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पद पर पदस्थापित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments