

माननीय वाराणसी न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी मन्दिर के जांच के आदेश के विरुद्ध नन्द लाल सिंह महाविद्यालय, दाउदपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश पाल के द्वारा शिवलिंग की तुलना लीची के बीज से कर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में सीनेट सदस्य नवलेश सिंह ने महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति को आवेदन देकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि डॉ पाल हमेशा हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं उन्होंने पहले भी माँ दुर्गा के विरोध में और महिसासुर के समर्थन में भी फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसके विरोध के बाद उनके ऊपर कार्यवायी करते हुए विश्वविद्यालय पदाधिकारी से मुक्त किया गया था। वो अपने फेसबुक पोस्ट और बच्चों को पढ़ाने के क्रम में भी अपनी घृणित मानसिकता जाहिर करते रहते हैं।


