Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedहिंसक प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी-जिला दंडाधिकारीसारण

हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी-जिला दंडाधिकारीसारण

जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन को जिला प्रशासन सारण ने काफी गंभीरता से लिया है। जिला दंडाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार स्वयं पुलिस दलबल के साथ पूरे जिले की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए थे। हिंसक प्रदर्शन से प्रभावित क्षेत्रों का जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं मुआयना किया गया। मुआयना के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रदर्शनकारियों से संवैधानिक दायरे में रहकर अपना विरोध प्रदर्शित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं को अपने संदेश में कहा है कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में वे ना आवे ।हिंसक प्रदर्शनकारियों पर उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि कानून की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध प्रदर्शित करने हेतु सभ्य तरीका ईजाद किया हुआ है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाना अक्षम्य अपराध है ऐसा करने वालों पर प्रशासन की पूरी नजर है।कानून को तोड़ने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतने का भी उन्होंने संकेत दिया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments