Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedहस्तिनापुर निवासी एसकेपी शिक्षक को जेपी विश्वविद्यालय छपरा में मिला सम्मानपुस्तक का...

हस्तिनापुर निवासी एसकेपी शिक्षक को जेपी विश्वविद्यालय छपरा में मिला सम्मानपुस्तक का विमोचन



————-+++++++++++++++——
जेपी विश्वविद्यालय छपरा में जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला पर्यावरण विशेषज्ञ व जिला रेडक्रॉस प्रबंध कमेटी सदस्य बांका, बिहार के प्रवीण कुमार प्रणव को जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो डॉ फारुक अली पुष्प गुच्छ भेंट कर ससम्मान आशीर्वाद देते हुए अपने कुलपति कार्यालय में प्रवीण कुमार प्रणव द्वारा लिखित पुस्तक जीवन चक्र का जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में लोकार्पण करते हुए अपने छात्र प्रवीण कुमार प्रणव को बधाई शुभकामनाएं आशीर्वाद दिए। कुलपति प्रो डॉ फारुक अली ने कहा, कि यह प्रणव की पांचवीं पुस्तक है। जीव विज्ञान का छात्र रहकर और शिक्षक बनकर साहित्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रीयता की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए जीवन चक्र पुस्तक के माध्यम से एक क़दम उठाने का प्रयास किया है। जब शिष्य से गुरु की पहचान और संतान से माता-पिता की पहचान होती है तो इसे प्रगति कहते हैं। अब प्रणव से मुझे भी प्रेरणा मिली और मैं भी कुछ लिखने का प्रयास करूंगा। सबको कुछ न कुछ लिखना चाहिए ।छोटी पुस्तिका ही सही मगर लिखना चाहिए। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार पाठक, पीआरओ सह समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर हरिश्चंद्र सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments