


अग्रवाल कुल की कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के रथ का अग्रोहा से चलकर छपरा की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पावन धरा पर सलेमपुर स्थित चांदगोठिया विवाह भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) में आगमन हुआ, आगमन के उपरांत अग्रकुल के संस्थापक महाराजा अग्रसेन एवं कुल देवी माता लक्ष्मी के जीवन गाथा पर चर्चा हुई, संध्या कालीन सत्र में माता लक्ष्मी की पूजा कर आरती उतारी गयी एवं प्रसाद का विरतण किया गया, माता लक्ष्मी की सुसज्जित रथ में अग्र समाज के इतिहास की कई पुस्तकें, माता लक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन के नाम व चित्र अंकित सिक्के एवं कई प्रतीक चिन्ह उपलब्ध थे जिसे अग्र बंधुओं ने प्राप्त किया, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के लोगों द्वारा विशेषतौर पर अग्रोहा में निर्माण हो रहे मंदिर संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी, छपरा अग्र समुदाय के विभिन्न लोग कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे, अग्रकुल की महिलाओं द्वारा माता लक्ष्मी की आरती कर पूजा अर्चना की गई.
रथ कल प्रातः 6 बजे सिवान तत्पश्चात गोपालगंज एवं अगले दिवस पर मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान करेगी, रथ भ्रमण का मुख्य उद्देश्य अग्रवंशी एकता को बढ़ावा देना, संघटन की मजबूती व अग्रोहा में निर्माण हो रहे नवनिर्मित भव्य मंदिर की सफलता हेतु आर्थिक सबलता प्रदान करनी है.


🙏🙏🚩🚩🚩🚩🙏🙏
