Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedहथुआ मार्केट में शौचालय निर्माण हर हाल में होगा,लेटलतीफी अब बर्दास्त के...

हथुआ मार्केट में शौचालय निर्माण हर हाल में होगा,लेटलतीफी अब बर्दास्त के बाहर

◼️बोले विधायक तकनीकी कमियों को दूर करने का प्रयास जारी
◼️हथुआ राज के प्रतिनिधि और नगर निगम को मिलकर काम करने का दिया निर्देश
◼️व्यापारियों के हित के लिए हथुआ राज के महाराज से भी स्वयं मिलकर कार्य पूर्ण करने का प्रयास करूँगा.
◼️श्रेय लेने की होड़ से अलग जमीनी स्तर पर कार्य करने को प्रतिबद्ध

विगत दिनों नगर निगम में हुई बैठक के दौरान हथुआ मार्केट में लंबित शौचालय के मामले को लेकर हथुआ राज के प्रतिनिधि से दूरभाष पर एवं नगर निगम के अधिकारी से कार्य प्रगति की जानकारी हाशिल करते हुए विधायक ने नारजगी जाहिर की.उन्होंने कहा की जनसुविधा के मामले को लेकर हथुआ मार्केट में शौचालय के निर्माण की पहल चल रही है इस संबंध में हथुआ राज समेत नगर निगम को मिलकर तेजी से काम करने को कहा गया है.पूर्व में खुद मैंने सभी पक्षों में सहमति बना दी थी लेकिन आजतक कोई शौचालय निर्माण पर पहल न होना सही बात नहीं.लेकिन सीधे तौर पर 15 दिनों का समय दिया गया वरना उसके बाद स्वयं मैं इस मसले को जिसतरह अभी लगभग 70 प्रतिशत हल कर दिया हूँ बाकि भी तकनीकी कमियों को पूरा करने का प्रयास करूँगा.
श्रेय लेने की होड़ में जो भी काम को ख़राब करने की दखल अंदाजी करेंगे वो जनहित में बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा.व्यापारियों और आमजन के लिए हथुआ मार्केट में निश्चित तौर पर शौचालय का निर्माण किया जाएगा और जल्दी ही होगा.विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा की वहाँ पेय एंड यूज़ शौचालय निर्माण की आप तैयारी करें तभी साफ़ सफाई और प्रयोग करने लायक शौचालय होगा शेष तकनीकी कमियों और आपसी सामंजस्य को बैठाने का काम मेरा होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments