


एकमा/ रसूलपुर. एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के मांझी थाना के सिंगही गांव निवासी तथा रसूलपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या करने के नियत से गोली मारने के मामले में थाने में तीन अपराधियों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. रसूलपुर पुलिस मामले की जांच और नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस जप्ती कुर्की की कार्रवाई करेंगी. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की संध्या में दूकान बंद कर हार्डवेयर व्यवसायी बिपिन कुमार शर्मा अपने व्यवसायी मित्र सिंगही गांव निवासी अनूप कुमार शर्मा के साथ एक ही बाइक से सिंगही गांव स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रसूलपुर बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार होकर इनके पीछे से आ रहे महमदपुर गांव के विकास उपाध्याय, देशबंधु पांडेय व मठनपुरा गांव रवि कुमार नामक तीन अपराधियों ने एकाएक धानाडीह गांव के काली माता मंदिर के समीप सुनसान जगह पर इनके बाइक के सामने आ गए और हत्या करने की नियत से हार्डवेयर व्यवसायी बिपिन कुमार शर्मा के गर्दन में गोली मार दिया. गोली मारने के बाद तीनों बाइक सवार अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के बिगहा गांव की ओर फरार हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से तत्काल घायल व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया. जहां उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच भेज दिया गया. बताया जाता है कि इसके पहले भी उक्त अपराधियों के द्वारा इनके दूकान पर पहुंचकर दूकान में तोडफोड व इनके साथ हाथापाई और छीनाझपटी किया गया था. इस संबंध में रसूलपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


