


स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया कार्यालय(डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिस) द्वारा राम जयपाल महाविद्यालय छपरा में आज फाइलेरिया बीमारी विषय के विषय में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई । डीएमसी श्री कृष्ण और श्री कृपा शंकर जी द्वारा विविध स्लाइडों का प्रयोग करते हुए बड़े ही रोचक तरीके से फाइलेरिया से जुड़ी भ्रांतियां, इसकी पहचान व बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई । विशेषज्ञों ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है । चूंकि यह बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है, अतः सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना, पानी जमा ना होने देना आदि कुछ साधारण उपाय हैं । इस बीमारी के लक्षणों को प्रकट होने में कई वर्ष लगते हैं । यह किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है ।
प्रश्नोत्तर सत्र में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शकील अहमद अता ने विशेषज्ञों से कई सवाल पूछे । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और सवाल-जवाब किये । इसके अतिरिक्त सभी शिक्षक, शिक्षकेतरकर्मी यथा डॉ अमित रंजन, डॉ नागेंद्र शर्मा डॉक्टर एमन रियाज, डॉक्टर शिव प्रकाश आदि भी उपस्थित थे ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली ने जागरूकता कार्यक्रम को आवश्यक बताते हुए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाते रहने का आश्वासन दिया और डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिस को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया ।


