Sunday, June 4, 2023
HomeUncategorizedस्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा रामजयपाल महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम...

स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा रामजयपाल महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया कार्यालय(डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिस) द्वारा राम जयपाल महाविद्यालय छपरा में आज फाइलेरिया बीमारी विषय के विषय में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई । डीएमसी श्री कृष्ण और श्री कृपा शंकर जी द्वारा विविध स्लाइडों का प्रयोग करते हुए बड़े ही रोचक तरीके से फाइलेरिया से जुड़ी भ्रांतियां, इसकी पहचान व बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई । विशेषज्ञों ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है । चूंकि यह बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है, अतः सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना, पानी जमा ना होने देना आदि कुछ साधारण उपाय हैं । इस बीमारी के लक्षणों को प्रकट होने में कई वर्ष लगते हैं । यह किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है ।
प्रश्नोत्तर सत्र में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शकील अहमद अता ने विशेषज्ञों से कई सवाल पूछे । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और सवाल-जवाब किये । इसके अतिरिक्त सभी शिक्षक, शिक्षकेतरकर्मी यथा डॉ अमित रंजन, डॉ नागेंद्र शर्मा डॉक्टर एमन रियाज, डॉक्टर शिव प्रकाश आदि भी उपस्थित थे ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली ने जागरूकता कार्यक्रम को आवश्यक बताते हुए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाते रहने का आश्वासन दिया और डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिस को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments