
मढौरा अनुमंडल मुख्यालय के मढौरा मुख्य बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियो ने ब्रजभुषण प्रसाद के आर के ज्वेलर्स में कर्मियों को गोली मारकर आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया है जिसमे एक कि हालत गंभीर बताया जा रहा है घटना के वक्त ज्वेलर्स दुकान में दुकानदार और दो अन्य कर्मी थे। इस घटना में सभी को गोली लोग घायल है, सभी की स्थिति गम्भीर द्वखते हुए छपरा रेफर किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगो मे काफी रोष है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए सब्जी मंडी के रास्ते भाग निकले है। दिनदहाड़े मढौरा थाना से महज 150 की मीटर की दूरी पर हुई इस घटना के बाद मुख्य बाजार में सभी दुकानदार दुकान बंद कर दिये है और घटना से काफी दहशत में है।


