
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, सारण इकाई के पूर्व प्रमंडलीय सचिव स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि छपरा दहियावां स्थित संघ भवन में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नेता चुल्हन प्रसाद सिंह तथा संचालन सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने किया। सर्वप्रथम स्वर्गीय सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सभी उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षक नेताओं के द्वारा पुष्पांजलि के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर सदस्य ,राज्य कार्यकारणी कुमार अर्णज ने कहा कि उनकी सादगी ,कर्मठता , शिक्षकत्व और संगठन क्षमता अनुकरणीय है। प्रमंडलीय संरक्षक शंकर प्रसाद ने कहा कि संघ भवन के निर्माण और उसकी देखरेख को भुलाया नहीं जा सकता। अखिल भारतीय शिक्षक फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लंबित कार्यों के निष्पादन हेतु वे सदैव तत्पर रहते थे। पूर्व अनुमंडल सचिव नगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय और शिक्षक संघ में जो भी दायित्व उन्हें मिला उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया। वरिष्ठ शिक्षक नेता महात्मा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एक संवेदनशील, संघनिष्ठ और सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति थे। शिक्षक नेता हरेराम पांडेय ने कहा कि एक सरल, सहज , मितव्ययिता और ईमानदार नेता थे। अवसर पर डॉक्टर के एन सिंह, दास जी, अर्दे्धन्धु शेखर ,अशोक सिंह आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।


