Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedस्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक...

स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति -01
वाराणसी 27 सितम्बर, 2022: भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश में 27 सितम्बर,2022 को स्वच्छ पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों एवं स्टाफ की टीम द्वारा बनारस,वाराणसी सिटी,बलिया बेल्थरा रोड,गाजीपुर सिटी,सीवान,छपरा,मऊ एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कचरे के विभाजन के बारे जागरूक कर नीले रंग,हरा रंग तथा काले रंग के कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । स्टेशनों पर नीले एवं हरे रंग के कूड़ेदान के उपयोग हेतु क्रमशः बायो-डी-ग्रेडेबल एवं नान बायो-डी-ग्रेडेबल स्टीकर युक्त कूड़ेदान का रखा जाना सुनिश्चित किया गया । इसके साथ ही एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग रोकने एवं कार्यालयों में प्लास्टिक के उपयोग बंद करने का सन्देश दिया गया । इसी क्रम में No Plastic Day मनाते हुए यात्रियों के बीच Cotton Bag का वितरण किया गया।
इसी क्रम में कल 28 सितम्बर,2022 को स्वच्छ संवाद दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान प्रमुख कार्यालयों में सेमिनार विभिन्न स्टेशनों विभिन्न प्रतियोगिता के साथ सभी स्टेशनों पर जन सूचना प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता हेतु जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में 16:00 बजे से (Sutainable Devlopment) विषय पर स्वच्छता संवाद का आयोजन किया जायेगा जिसमें वक्ता के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से आई आई टी माइनिंग के प्रोफेसर श्री एन.सी.कर्माकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे ।

अशोक कुमार
जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments