Monday, May 29, 2023
HomeUncategorizedस्नातक नामांकन अप्लाई फॉर्मेट को चेंज करें विवि प्रशासन:- प्रशांत बजरंगी

स्नातक नामांकन अप्लाई फॉर्मेट को चेंज करें विवि प्रशासन:- प्रशांत बजरंगी


आज दिनांक 15 जून 2022 को छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022 -25 में नामांकन के लिए जो अप्लाई चल रहा है। उस में एनसीसी, स्काउट, खेलकूद एवं सांस्कृतिक के छात्र-छात्राओं के लिए अलग से कलम नहीं बनाया गया है ।जबकि इन छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए सीट आरक्षित है ।विश्वविद्यालय कोई भी नामांकन कर रहा है तो उसका नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रहा है। जिससे पता ही नहीं चल पा रहा है कि कितना सीट है और कितना सीट आरक्षित है ।किन महाविद्यालयों में किन-किन विषय की पढ़ाई होती है। यह आम छात्र- छात्राओं को जानकारी ही नहीं मिल रहा है ना ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। विश्वविद्यालय केवल मौखिक आदेश पर चल रहा है। यह तो शैक्षणिक अराजकता की सारी सीमा पार किया जा रहा है ।
सीटेट की परीक्षा की घोषणा इसी माह होने वाली है ।B.ed फर्स्ट ईयर का अंकपत्र अभी तक महाविद्यालय में नहीं गया तो वह अपीयरिंग कैंडिडेट आखिर किस तरह परीक्षा का फॉर्म भरेंगे । जल्द से जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन B.Ed का अंकपत्र दे एवं स्नातक प्रथम खंड में जो नामांकन के लिए अप्लाई लिया जा रहा है। उसमें संशोधन करते हुए वोकेशनल कोर्स को भी जोड़ा जाए, चुकी वोकेशनल कोर्स कई सत्रों से उस में नामांकन नहीं हो रहा है ।जबकि ना राजभवन ना राज्य सरकार रोक लगाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन अपने आप से नामांकन पर रोक लगा दिया है। जो घोर निंदनीय है। इन सब मुद्दों को लेकर जल्द ही छात्र जदयू बिहार के शिक्षा मंत्री से वार्ता करेगा ।कुलपति महोदय अगर इन मुद्दों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं करते हैं तो ग्रीष्मा अवकाश बाद आंदोलन छात्र जदयू प्रारंभ करेगा। जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

भवदीय
प्रशांत बजरंगी
विश्वविद्यालय अध्यक्ष
छात्र जदयू
जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments