

निर्वाचन आयोग के निदेश पर राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक


छपरा
स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के तिथि की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. उक्त बातें डीएम राजेश मीणा ने राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में कहीं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही आचार संहिता स्वतः लागू माना जाता है. समान्य निर्वाचन के आचार संहिता के सभी नियम इस चुनाव में भी लागू रहेंगे. दोनों ही चुनावों के लिए आयोग द्वारा कमिश्नर को निर्वाची पदाधिकारी तथा क्षेत्रांतर्गत पांचों जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी और कमिश्नर के सचिव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी अधिसूचित किया गया है. उन्होंने बताया कि नामांकन कमिश्नरी कार्यालय में होगा. डीएम ने सभी लोगों से चुनाव को शांतिपूर्ण, सहभागितापूर्ण और निर्विवाद और सफल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने आयोग द्वारा जारी कैलेंडर की जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक चुनाव और शिक्षक उप चुनाव के लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 13 तक नामांकन, 14 को स्क्रुटनी, 16 को नाम वापसी, 31 को मतदान और पांच अप्रैल को मतगणना होगी. उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि प्रत्याशी का नाम राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में शामिल होना आवश्यक है. जबकि उसके 10 प्रस्तावकों के नाम संबंधित चुनाव हेतु तैयार वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए. वहीं किसी भी तरह के आपराधिक मामले दर्ज होने पर इसकी सूचना उपयुक्त प्रपत्र में देनी होगी. साथ ही समय-समय पर तीन बार इस विवरण को दो समाचार पत्र और दो न्यूज चैनल पर प्रकशित करना अनिवार्य होगा. उन्होंने नामांकन के समय भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की ताकि आयोग के समक्ष सारण की बेहतर छवि बन सके. बैठक में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह, बीजेपी के रामदयाल शर्मा, एलजेपी के दीपक कुमार सिंह, आरजेडी के उपेंद्र कुमार यादव, एनसीपी के सुरेंद्र कुमार मिश्रा और सीपीआई एम के संतोष कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
