
आज दिनांक 08/09/23 को स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक अपराह्न 02:00 बजे स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान विभाग में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी शिक्षकों की मूल चिंता एवं आक्रोश वेतन को लेकर थी। विदित हो कि विगत तीन महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। इसी के साथ परीक्षाओं और मूल्यांकन का पारिश्रमिक भी नहीं मिला है।इस प्रसंग पर बात करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की अक्षमता और भ्रष्टाचार पर भी आक्रोश प्रकट किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 09/09/2023 को शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताएंगे। इसके बाद सामान्य सदन की बैठक के बाद अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ शंकर ने किया। सचिव डॉ महेंद्र सिंह ने चर्चा को संयोजित और संचालित किया। बैठक में उपाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव डॉ दिव्यांशु कुमार, डॉ विकास कुमार चौहान, कार्यकारिणी के सदस्य डॉ राणा विक्रम सिंह, अनिल कुमार गोप, कोषाध्यक्ष मुर्शीद आलम और कार्यालय सचिव उदयन समाजपति उपस्थित थे।


डॉ महेंद्र सिंह
सचिव, स्नातकोत्तर शिक्षक संघ,
