


छपरा.
बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए 08- सारण क्षेत्र में चिह्नित पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया. पहले सत्र में मढ़ौरा और सोनपुर अनुमण्डल के जबकि दूसरे सत्र में सदर अनुमण्डल के पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी व कर्मी (प्रथम द्वितीय व तृतीय) शामिल हुए. सभी को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दी गयी. उन्हें बताया गया कि चूँकि यह अप्रत्यक्ष ढंग का चुनाव है और इसमें जनता सीधे प्रतिनिधि नही चुनती बल्कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते हैं, लिहाजा इसकी प्रक्रिया प्रत्यक्ष चुनाव से थोड़ी भिन्न और थोड़ी जटिल होती है. इसके मतदाता को अपनी प्राथमिकता के आधार पर अपने मत का प्रयोग करना होता है. एकल संक्रमणीय मतदान प्रणाली के तहत होने वाले इस चुनाव में वोटर ग्राम पंचायत के मुखिया, सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ज़िला परिषद के सदस्य, नगर निगम व नगर पंचायत के सदस्य सहित विधायक व सांसद होते हैं. प्रशिक्षण में मत डालने की विधि, विभिन्न प्रपत्रों यथा, प्रारूप-14, प्रारूप-14(क), प्रारूप-15, 16, व 18 परिशिष्ट (viii) को त्रुटिरहित भरने आदि की जानकारियाँ दी गयी. इसके साथ ही मतपेटी को खोलने, बंद करने तथा चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसे सील करने आदि की जानकारी के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी. मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद ने सभी जानकारियों को बखूबी सबके समक्ष रखी तो वहीं मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर कुमार ने स्टेच्यूटरी व नन स्टेच्यूटरी लिफाफा तैयार करने के बारे में विस्तार से बतलाया. मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह व प्रवीण कुमार ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग को जीवंत बनाते हुए निपुणतापूर्वक कर के दिखाया. उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने चुनाव से संबंधित सूक्ष्म व आवश्यक तथा गंभीर पहलुओं पर अपनी जानकारी साझा की. पूर्व में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी अमित कुमार व प्रभारी पदाधिकारी बलदेव चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया और विषय प्रवेश कराया.

