
छपरा में स्कूल संचालन कर रही शिक्षिका को बाइक सवार अपराधियो ने मारी गोली, घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से शिक्षिका को सदर अस्पताल लाया गया, जहा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, मामला नगरा ओपी क्षेत्र के मुरार टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है, घटना दोपहर दो बजे की बताई जाती है, जख्मी शिक्षिका नमिता कुमारी बताई जाती है, जिसे दो गली लगी है, घटना के दौरान शिक्षिका स्कूल में अकेले ही थी, इस विधालय में मात्र तीन महिला शिक्षिका ही है, जिसमे दो शिक्षिका मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी में थी, और नमिता अकेले ही स्कूल का संचालन कर रही थी, तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और नमिता को दो गोली मारकर भाग निकले, घटना के बाद स्थानीय नगरा पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, घटना की सूचना पर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए है, वही इस मामले में पीड़िता की बहन कविता कुमारी ने बताया की कल भी इन अपराधियों द्वारा इनका पीछा किया गया है, लेकिन उन्हें शक नही हुआ था,
पीड़ित शिक्षिका की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, और घटना के कारणों का पड़ताल किया जा रहा है,


