


जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के इतिहास विभाग की शोधछात्रा सौम्या शालिनी का चयन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संचालित यूजीसी नेट दिसंबर 2021 से जून 2022 के सम्मिलित परीक्षा में इतिहास विषय के लिए हुआ है। बचपन से प्रतिभावान एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी सौम्या शालिनी ने नेट परीक्षा 97.4929 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण किया है। छपरा के नेहरू चौक की निवासी सौम्या के पिता श्री जीवनंदन शर्मा शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं श्रीमती सीमा शर्मा जी गृहणी है । सौम्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छपरा से, स्नातक पटना वीमेंस कॉलेज पटना, तथा स्नातकोत्तर पटना विश्वविद्यालय से किया हैं। सम्प्रति सौम्या इतिहास विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शोध-कार्य कर रही है। इनकी सफलता पर इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ सयैद रज़ा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। इनकी सफलता पर परिवार के सदस्यों के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ सुधीर कुमार सिंह ,डॉ कृष्ण कन्हैया,डॉ राजेश नायक ,डॉ अभय कुमार सिंह,डॉ श्याम प्रकाश डॉ दिव्याशु कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त किया ।


