
मनीष पांडेय मिंटू,


जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली के द्वारा सेक्शन 26 सब सेक्शन 5(1 ) बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 का उपयोग करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस) को सोशल साइंस का डीन बनाया गया है।नोटिफिकेशन कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने किया है। मालूम हो कि प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिंह अभी वर्तमान में परीक्षा नियंत्रक का भी कार्य कर रहे हैं। इसके पहले पॉलिटिकल साइंस स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। दर्जनों छात्रों को इसके पहले शोध करा चुके हैं कई शोध आलेख छपे हैं कई किताबें विभिन्न विश्वविद्यालयों में चल रहे हैं इनके द्वारा लिखे गए किताबों का अध्ययन अनेक कंपटीशन में तैयारी के लिए छात्र-छात्रा पढ़ते हैं। सोशल साइंस के डीन बनने पर प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह को बधाई देने वाले में कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली, कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू, नोडल ऑफिसर डॉक्टर सरफराज अहमद, सीसीडीसी प्रोसेसर हरिश्चंद्र यादव, जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राणा विक्रम सिंह, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के हेड रविंद्र कुमार सिंह, प्रो डॉ सैयद राजा, पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ विभु कुमार, डॉ संजय कुमार,डॉ रंजीत कुमार डॉक्टर विकास चौहान, शोधार्थी उज्जवल कुमार सिंह, स्वाति सिंह,प्रकाश नारायण,अभिषेक कुमार सिंह, चुन्नू सिंह समेत अनेकों लोग थे।


