Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedसुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट के साथ-साथ कागजातों की जांच हेतु जिला...

सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट के साथ-साथ कागजातों की जांच हेतु जिला में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलावें -जिला पदाधिकारी



सारण,छपरा 26सितंबर,2023
आज दिनांक 26.09.2823 को श्री अमन समीर जिलाधिकारी, सारण की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। निरंतर सघन जाँच अभियान शहरी क्षेत्रो के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों में भी चलाया जाय । दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता करने वाले यथा अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को गुड समेरिटन के रूप में चिन्हित कर जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में सम्मानित करने को कहा गया। वैसे सड़क जो विद्यालयों के समीप है वहां विद्यालय प्रारंभ होने से पहले तथा बाद में इसके अलावा दुर्घटना की दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थलों पर Rumble Strip या 3D Zebra Crossing,साइनेज का निर्माण कराने को निर्देशित किया गया । दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया ताकि वाहन दुर्घटना के मामलों में संबंधित आश्रितों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। सभी पेट्रोल पम्प के मालिकों के साथ बैठक कर बिना हेलमेट पहने मोटरसाईकिल चालकों के वाहन में पेट्रोल नहीं देने की पहल प्रारंभ करने को कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों पर जांच अभियान चला कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने को निर्देशित किया। बैठक में उपविकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,
सारण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments