Tuesday, March 28, 2023
HomeUncategorizedसीपीएस में आयकर संबंधित मामलों को लेकर विभाग द्वारा सेमिनार

सीपीएस में आयकर संबंधित मामलों को लेकर विभाग द्वारा सेमिनार

शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के सभागार में आयकर विभाग मुजफ्फरपुर के आयकर अधिकारी (छूट) श्री अनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन 21 नवम्बर रोज सोमवार को किया गया। इस सेमिनार में शहर के करीब 40 निजी विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, विद्यालय के प्रतिनिधि के साथ साथ शहर के सीए और आयकर विभाग से संबंधित अधिवक्ताओं ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथिओं का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। मुख्य वक्ता आयकर अधिकारी (छूट) श्री अनोज कुमार सिंह ने आयकर विभाग द्वारा जारी सर्कुलर पर विस्तार से चर्चा करते हुए बोर्ड द्वारा सभी चैरिटेबल ट्रस्ट और सोसाइटी द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म 10ए की अंतिम तिथि के विस्तार के बारे में जानकारी दी। अब ट्रस्ट एवं चैरिटेबल संस्थाएं अपना फॉर्म 10 ए 25 नवंबर तक भर सकते हैं, पहले इसके अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी। सेमिनार के दौरान आयकर अधिकारी ने लोगों के द्वारा पूछे गए तमाम सवालों एवं समाधान को भी बताया साथ ही आयकर अधिनियम 1961 में हाल में हुए छूट संबंधित बदलाव से भी लोगों को अवगत कराया एवं विस्तार से इसकी जानकारी दी। इस संगोष्ठी में आयकर कार्यालय मुजफ्फरपुर के समस्त अधिकारीगण एवं पसवा की अध्यक्षा श्री सीमा सिंह, सेंट जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री संजीव कुमार सिंह, सीए श्री वेद प्रकाश सिंह, अधिवक्ता हरि नारायण सिंह, गुड्डू जी एवम डब्लू जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक श्री विकास कुमार सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments