


छपरा शहर में स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के पाँच छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है। ये छात्र 7वीं से 9वीं कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। उन्होंने आईआईटी पटना द्वारा आयोजित 15 दिनों तक चलने वाले ओरियंटेशन कार्यशाला में हिस्सा लिया। इसके साथ ही, उन्हें इंडस्ट्रियल स्कूल फॉर मैथमेटिकल साइंस में भी जाने का अवसर मिला।


ये छात्र बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की श्रीनिवासन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स और सी वी रमण सर्च इन साइंस प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है। इन छात्रों के नाम हैं शुभम कुमार, प्रिंस गुप्ता, साश्वत कुमार, आदर्श शेखर और निखिल राज सिंह।
इन छात्रों ने पटना में आयोजित कार्यशाला में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक हिस्सा लिया है, जहां उन्होंने गणित और तकनीक के नए गुण सीखे। उनकी वापसी के बाद, स्कूल की असेम्बली में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. हरेन्द्र सिंह ने छात्रों को प्रशंसा की और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। इसके साथ ही, डॉ. सिंह ने मौजूद छात्रों को प्रेरणा लेने की बात कही।
इन छात्रों की सफलता ने छपरा शहर को गर्व महसूस कराया है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। सीपीएस परिवार उम्मीद करता है कि आने वाले समय में और भी ऐसे प्रतिभाशाली छात्र मिलेंगे, जो अपने ज्ञान को साझा करके अपने विद्यालय शहर और समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे।
