


शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में कल आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले 75 दिनों से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिबेट, स्टोरी टेलिंग, एस्से राइटिंग, स्पीच, कैलीग्राफी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सभी प्रतिभागियों और रैंक होल्डर को सम्मानित किया जाएगा साथ ही 2022 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सीपीएस के छात्रों ने परचम लहराते हुए साइंस और कॉमर्स सारण टॉपर सीपीएस के ही छात्र रहे। दसवीं और 12वी के सभी टॉपर्स को कार्यक्रम में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया जाएगा। अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती के करीब 50 बच्चों को तिरंगा और राखी देकर उत्साहित किया गया, साथ ही साथ विगत दिनों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर्यक्रम चलाया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कर्यक्रम अभूतपूर्व है जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा और मुकम्मल होगा। प्रेस वार्ता में विद्यायल के प्रबंधक श्री विकास कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


