
सारन जिला भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में एस .डी .एस . पब्लिक स्कूल,छपरा में आयोजित संपर्क से समर्थन अभियान का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र परदीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति एवं सभी अतिथियो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार की माननीया ग्रामीण विकास राज्य मंत्री,साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की आज भारत के प्रधानमंत्री के पद पर कोई पदलोलुप व्यक्ति नहीं बल्कि प्रधान सेवक के रूप में माननीय नरेंद्र मोदी आसीन हैं,जो समाज के सभी लोगों की हितों की चिंता करते हैं और उन्हें समाज के सभी लोगों का स्नेह और समर्थन प्राप्त है भारत का चौमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विदेश में भी सम्मान और विशिष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है।आज सारी दुनिया विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए भारत की तरफ देख रही है,तथा भारत से समस्याओं के समाधान हेतू अपेक्षित पहल करने का अनुरोध कर रही है। इसके पूर्व स्वागत भाषण में एस .डी .एस .कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान का उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमान इसलिए अमर हैं कि क्योंकि वे सेवक थे। सेवक ही अमर होते हैं, स्वामी नहीं।इसलिए हम लोगों को लोगों की सेवा की भावना से काम करना चाहिए।डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने अंग वस्त्र एवं श्री रामचरितमानस देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम का संचालन तथा भाजपा के जिला मंत्री श्री सत्यानंद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह,लोकसभा संयोजक धर्मेन्द्र सिंह,जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार शाह, शत्रुध्न भक्त, विवेक सिंह,डॉ किरण सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह, वरिस्ठ कार्यकर्ता हेम नारायण सिंह,,पूर्व जिला महामंत्री शांतनु कुमार,,प्रदेश भाजयुमो प्रवक्ता राणा यशवन्त ,जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह,रिविलगंज मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी वारसी,मण्डल उपाध्यक्ष विनोद सिंह,छपरा विधानसभा सोसल मीडिया प्रभारी नीरज सिंह,जिला मीडिया प्रभारी बलवन्त सिंह, जिला कार्यालय प्रभक़री अर्धेन्धु शेखर डॉ चरण दास, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा शर्मा,रास्ट्रीय कोच रमेश कुमार,, मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष मनु कुमार…….. सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर सभी लोगों को हनुमान चालीसा समर्पित कर सम्मानित किया गया।


