Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedसारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों पर बनी...

सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों पर बनी सहमति

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाए गए बूथ: डीएम

स्नातक हेतु कुल 31 और शिक्षक हेतु कुल 20 बूथ बनाए गए हैं

छपरा
सारण स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाताओं की संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए बूथ बनाए गए हैं. उक्त बातें डीईओ सह डीएम राजेश मीणा ने राजनीतिक दलों के साथ बूथ अनुमोदन हेतु आयोजित बैठक में कहीं. उन्होंने समाहरणालय सभागार में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग के निदेशानुसार 800 से 1400 मतदाताओं की संख्या पर बूथों का निर्धारण करना था. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सारण जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 30 हजार 387 है. इसके अनुसार 20 मूल एवं 11 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 31 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. छपरा शहर के अनुमंडल कार्यालय में दो एवं नगर निगम छपरा में दो मतदान केन्द्र की स्थापना की गयी है. जबकि एकमा, मांझी, बनियापुर, गरखा, मढौरा, सोनपुर, दिघवारा और दरियापुर में बीडीओ चेंबर के अलावा एक-एक सहायक बूथ बनाए गए हैं. सहायक बूथ को भी प्रखंड कार्यालय कैम्पस में ही रखा गया है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 3306 औपबंधिक मतदाताओं के लिए कुल 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. छपरा सदर के लिए डीसीएलआर और प्रखंडों के लिए सीओ चेंबर को बूथ बनाया गया है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर सहमति जतायी. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, कांग्रेस के डॉ कामेश्वर सिंह, भाजपा के रामदयाल शर्मा, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के दीपक कुमार सिंह, राजद के उपेंद्र कुमार, बसपा के चंद्रप्रकाश राम, सीपीएम के बटेश्वर महतो सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments