Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedसारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में दोनों ही सीटों पर होगा भाजपा...

सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में दोनों ही सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा:- डॉ सीएन गुप्ता

◼️बोले विधायक मतदाताओं का मूड ठगबंधन के झांसे में आने का नहीं
◼️भारी मतों से दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित.

स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सघन मतदाता अभियान चलाया.इस दौरान विधायक ने शहर के विभिन्न विद्यालयों गर्ल्स हाई स्कूल,जिला स्कूल,राजपूत उच्च विद्यालय,जगदम महाविद्यालय छपरा सहित आधा दर्जन विद्यालयों का दौरा किया. प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों के बीच विधायक डॉ गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो आप सभी के सुख दुख में हमेशा खड़ी रहती है आपके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है, इसलिए जरूरत है ठग बंधन से बचने की. विकास का जो भी वादा है भाजपा हमेशा से पूर्ण करती करती है भले ही थोड़ा अच्छे कामों में देरी होती है लेकिन उसका परिणाम बहुत ही अच्छा आता है. विधायक ने कहा कि आप सभी स्नातक निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में युवा एवं कर्मठ उम्मीदवार डॉ धर्मेंद्र सिंह का भरपूर सहयोग करें. इस दौरान विधायक के साथ स्थानीय भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भाजपा नेता राजेश फैशन ,धर्मेंद्र कुमार साह, भाजयुमो प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी अवधेश कुमार,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुरंजन प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments